- सरकार द्वारा जो मुआवजा दिया जा रहा है वह नाकाफी : गीता ठाकुर
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
हल्द्वानी: प्रदेश की महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष व कांग्रेस नेता ने रविवार को बागेश्वर जनपद के वास्ती गांव मे विवाह समारोह की दावत मे हुई फ़ूड पोइज़निंग की घटना से प्रभावित रोगियों की स्वास्थ्य की जानकारी सुशीला तिवारी चिकित्सालय मे जाकर ली तथा अस्पताल प्रशासन से उनके इलाज में कोताही न बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सालय प्रबन्धन द्वारा प्रभावितो को दी जा रही चिकित्सीय सुविधा के बारे में चिकित्सको से भी जानकारी भी हासिल की।
सुशीला तिवारी बीमार लोगो हालचाल जानते हुये गीता ठाकुर ने डाक्टरों को सभी बीमार लोगो का बेहतर उपचार करने के आदेश दिये और कहा कि रविवार को तीन मरीज एअर लिफ्ट कर हल्द्वानी लाये गये। उनका भी समुचित इलाज प्राथमिकता के आधार पर किया जाय।
महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि इस घटना अपनी जान गँवा चुके मृतकों के परिजनों को सरकार द्वारा जो मुआवजा दिया जा रहा है वह नाकाफी है उन्होंने सरकार से मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार इस घटना मे प्रभावित सभी मरीजो का निशुल्क ईलाज कराने की भी मांग की । उन्होने कहा कि दुख की इस घडी में कांग्रेस पार्टी उनके साथ है।