ELECTION

निकाय चुनाव-आयोग के स्पेशल पैतीस

84 निकायों की हर गतिविधि पर रहेगी नज़र
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून । प्रदेशभर के दर्जनभर राजनितिक दलों समेत सैकड़ों निर्दलीयों की फ़ौज पर पल-पल नज़र रखने की तैयारी कर ली गयी है। इसके लिए आयोग ने स्पेशल 35 की टीम तैयार की है जो राज्य के 84 निकायों की हर गतिविधि को दस्तावेजों में कैद करेंगे।

राज्य निर्वाचन आयोग इन दिनों निकाय चुनाव की औपचारिकताओं को पूरा करने की जद्दोजहद में जुटा है। आदर्श आचार संहिता का पालन करवाने समेत शिकायतों के निवारण और मतगणना तक की पूरी व्यवस्थाओं को सुचारु करने की कोशिशे की जा रही हैं। इसके तहत आयोग को शासन से करीब  65 अधिकारीयों की सूची मिल चुकी है, जिसमें 35 अधिकारीयों को राज्य के 84 निकायों की जिम्मेदारी दी जाएगी। सूची तैयार हो चुकी है और जल्द इसे जारी किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट की माने तो पर्यवेक्षक का काम आचार संहिता का पालन करवाना है.. और इसके लिए अधिकारीयों को निर्देशित भी किया गया है।

जानकारी के अनुसार 84 निकाय में 35 पर्यवेक्षक रखे जायेंगे, इसमें प्रत्येक नगर निगम में एक प्रयवेक्षक जबकि नागा  पंचायत में एक पर्यवेक्षक के पास एक से 2 निकायों की जिम्मेदारी होगी। पर्यवेक्षक आईएएस, आईएफएस और पीसीएस अधिकारीयों समेत कर जुड़े अधिकारी रखे गए हैं। आयोग के सचिव रोशन लाल के मुताबिक सूची तैयार हो चुकी है और सोमवार तक जारी कर दी जाएगी।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »