UTTARAKHAND

उत्तराखंड में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाए बैठे मंत्री विधायक!

गोपेश्वर में हुई समीक्षा बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं 

बैठक में कोरोना संक्रमण से निपटने की व्यवस्थाओं को जाना गया

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

गोपेश्वर। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए पूरी दुनिया उपाय के तौर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रही है। देशभर में सोशल डिस्टेंसिंग को लागू करने के लिए लॉकडाउन किया गया है। प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक लोगों से लगातार अपील कर रहे हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करो। लेकिन उत्तराखंड के कुछ मंत्री विधायकों को इससे क्या लेना देना। वो तो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाए हैं। वो कहने भर को नहीं बल्कि दिखाने को भी साथ-साथ हैं, इसलिए एक दूसरे से जरा भी दूर नहीं बैठ सकते। अगर आपको यकीन नहीं तो आप भी देख फोटो में देख लीजिए, उत्तराखंड के ये नेता किस तरह एकता के सूत्र में बंधे हैं।

अब आप पूरा किस्सा जान लीजिए। गोपेश्वर में कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए किए गए उपायों पर समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर देने वाली इस मीटिंग में मंत्री और विधायक स्वयं इसको लागू नहीं कर पाए। बैठक में ये एक मीटर की दूरी पर भी नहीं बैठे। सभी सामान्य दिनों की तरह ही बैठक में अपनी कुर्सियों पर विराजमान हुए, एक दूसरे के साथ वह भी कंधे से कन्धा मिलाए हुए। जबकि मीटिंग हॉल में काफी जगह है।

कोरोना पर अपडेट के लिए क्लिक करें

हां तो यह भी बता देते हैं कि बैठक में क्या हुआ। बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने पर जोर देने के साथ ही  स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति, पुलिस विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश जारी किए गए।

अब जब यह मामला सोशल मीडिया से लेकर प्रदेशभर में चर्चा बन गया तो बचाव में कहा जा रहा है कि बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया गया। अब आप इस फोटो को देखकर अंदाजा लगा लीजिए कि क्या इसी को सोशल डिस्टेंसिंग कहते हैं।

अब आपको एक बात और बता देते हैं कि यह फोटो विधायक ने अपने फेसबुक एकाउंट पर पब्लिश की है।

कहा तो यह जा रहा है कि बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हुआ था। अगर बाद में सभी ने अपनी अपनी कुर्सियां दूर दूर कर दी हों तो पता नहीं। विधायक ने तो अपने फेसबुक एकाउंट पर यही फोटो पब्लिश किया था।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »