दून का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम 7.8 डिग्री सेल्सियस
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून । मौसम विभाग का पूर्वानुमान इस बार सही हुआ है। उत्तराखंड के ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों को बर्फवारी ने अपने आगोश में ले लिया है। वहीं समूचा उत्तराखंड बादलों चपेट में है। कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी का दौर भी शुरू हो चुका है। वहीं, बदरीनाथ,केदारनाथ गंगोत्री, हेमकुंड सहित सूबे की ऊंची चोटियों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ गई। मौसम विभाग के साथ ही जिला प्रशासन ने सर्दी को देखते हुए अलर्ट जारी किया है।
वहीं औली में कल देर रात से लगातार बर्फबारी जारी है। वर्ष 2020 के स्वागत के जश्न को औली की बर्फीली वादियां पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार हैं। बर्फ से लकदक औली में 31 दिसंबर के जश्न के लिए पर्यटकों की बुकिंग फुल हो चुकी है। यहां पर जीएमवीएन के गेस्ट हाउस और हट सहित आसपास के सभी होटल 20 दिसंबर से पांच जनवरी तक बुक हो चुके हैं। औली के क्लीफ टॉप के ऊपर ढाई से तीन फीट तक बर्फ जमी है। यहां बर्फवारी की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचने शुरू हो गए हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि अधिक बर्फबारी के कारण 2000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में सड़कें अवरुद्ध होने और फिसलन होने की संभावना है। साथ ही मैदानी इलाकों में 13 और 14 दिसंबर को शीत दिवस होने की संभावना है। प्रशासन को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। दून में भी सुबह और शाम को ठंडी हवा परेशान कर रही है। तापमान में गिरावट के कारण रात के समय अधिक ठंड महसूस की गई। दून का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
गुरुवार की सुबह देहरादून के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, कुमाऊं के पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर भी भी हल्की बूंदाबांदी से सर्दी बढ़ गई। पिथौरागढ़ की ऊंची चोटियों के साथ ही केदारनाथ में रात भर हिमपात होता रहा। बर्फबारी का यह दौर जारी है। इधर पर्यटकों के औली की सैर पर आने से जोशीमठ बाजार इन दिनों गुलजार हो गया है। वाहन चालकों से लेकर होटल, रेस्टोरेंट व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक राज्य 13 दिसंबर को भी मौसम के तेवर तल्ख रहेंगे। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी हिमपात की संभावना है। इन स्थानों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।