देहरादून : जोशीमठ को आल वेदर रोड से जॉडने के लिए केंद्र सरकार राज़ी हो गयी है , गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की।
इस दौरान गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने जोशीमठ के लोगों की समस्या और आल वेदर रोड से जोशीमठ पर पड़ने वाले प्रभावों को केन्द्रीय मंत्री के समक्ष बहुत ही मज़बूती से रखा। इसके बाद केंद्रीय मंत्री गडकरी ने सांसद को आश्वस्त किया कि जोशीमठ के लोगों के साथ अन्याय नहीं होगा और हेलंग से जोशीमठ और विष्णुप्रयाग तक फोर लेन राष्ट्रीय राजमार्ग तैयार होगा ताकि जो श्रद्धालु इस मार्ग से जाना चाहें वे जोशीमठ भी जा सकें वहीँ हेलंग -मारवाड़ी -विष्णुप्रयाग मार्ग भी बनेगा ताकि जोशीमठ को यात्रा सीजन के दौरान जाम से मुक्ति मिल सके।
बैठक में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी,गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत और बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट सहित बॉर्डर रोड्स के अधिकारी और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी मौजूद थे।