आरएसएस मुख्यालय पहुंचे रतन टाटा मोहन भागवत से मिले
नागपुर : देश के प्रसिद्ध औद्योगिक घराने टाटा समूह के चीफ रतन टाटा आरएसएस हेडक्वार्टर पहुंचे. वहां उन्होंनें सरसंघचालक मोहन भागवत से मुलाकात की. रतन टाटा ने संघ के सेवा कार्यो से जुड़ना की इच्छा प्रकट की है। बिजनेस जगत के लिए ये काफी चौंकाने वाली खबर हो सकती है। आरएसएस हेडक्वार्टर पर हुई इस मुलाकात के पीछे रतन टाटा की सामाजिक कार्यों से जुड़ने की इच्छा बताई जा रही है। रतन टाटा देश के सबसे सम्मानित इंडस्ट्रिलिस्ट में शामिल हैं और बिजनेस जगत में उनका नाम काफी आदर से लिया जाता है।
एक न्यूज एजेंसी ने टाटा समूह के प्रमुख रतन टाटा के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मुख्यालय पर सर संघचालक मोहन भागवत से मिलने की खबर ट्वीट करके दी है. हालांकि इस मुलाकात के संबंध में कोई सूचना मीडिया से साझा नहीं की गई है।
पिछले काफी समय से टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के साथ उनके विवादों की खबरें बिजनेस जगत में छाई हुई हैं, साइरस मिस्त्री को अक्टूबर में टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाकर रतन टाटा को 4 महीने के लिए टाटा समूह का अंतरिम चेयरमैन बनाया गया है। टाटा समूह और मिस्त्री के बीच विवाद काफी गहरा चुका है और अभी कल ही टाटा समूह ने मिस्त्री को कानूनी नोटिस भी भेजा है जिसमें उनपर कंपनी की गोपनीयता के उल्लंघन का आरोप लगाया है।