Uttarakhand

घोटालों की सीबीआई जांच से डरते हैं मुख्यमंत्री : अजय भट्ट 

देहरादून । मुख्यमंत्री आपदा राहत घोटाला और प्रदेश में घटित अन्य घोटालों की जांच सीबीआई से क्यों नहीं करना चाहते? भाजपा हरीश रावत को चुनौती देती है कि यदि उनमें दम है तो आपदा राहत घोटाले की जांच सीबीआई से कराये। यह कहना है प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्अ का। वह आज राजपुर रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पीएम का दौरा राज्य के लिए बेहद लाभकारी साबित हुआ। 12 हजार करोड़ की चारधाम यात्रा आॅल वेदर परियोजना राज्य की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगी। यहां आने वाले पर्यटकों को सुकून देगा। इससे बड़ी संख्या में रोजगार सृजन होगा। इसका सामरिक लाभ भी देश को मिलेगा। भाजपा नेता ने कहा कि इस परियोजना में 12 मास खुली रहने वाली सड़क होगी जिससे उत्तराखंड की छवि पूरे देश में निखरेगी।

उन्होंने कहा कि इस योजना पर सवाल खड़ा करने वाले मुख्यमंत्री हरीश रावत से मैं पूछना चाहूंगा कि बिना बजटयीय प्रावधान के वे घोषणाएं क्यों कर रहे हैं, जबकि चारधाम योजना के लिए 2 हजार करोड़ का बजट रिलीज भी हो चुका है। अजय भट्अ ने मुख्यमंत्री से केदारनाथ आपदा राहत घोटाला के बारे में सवाल उठाया और कहा कि यदि उनमें दम है तो उन्हें इस घोटाले की सीबीआई जांच की सिफारिश करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सूचना आयोग ने इस घोटाले का खुलासा किया था और इसकी जांच की बात कही थी लेकिन मुख्यमंत्री ने अपने तत्कालीन मुख्यसचिव एन. रविशंकर पर दबाव डालकर जांच का नाटक किया।

उन्होंने मुख्यमंत्री को मामले की जांच की चुनौती दी। भट्अ ने कहा कि मामले की जांच हो और जो भी दोषी हो वह चाहे भाजपा का हो या कांग्रेस का, सख्त सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आखिर मुख्यमंत्री घोटालों की जांच सीबीआई से करने से क्यों भाग रहे हैं ? उन्होंने कहा कि इसका कारण है कि हर जांच में कांग्रेस के मंत्री, विधायक और नेता फंसते हैं । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस मोदी की रैली के खर्च का हिसाब मांगती है तो उसे पहले राहुल गांधी को भी रैली का हिसाब देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि परिवर्तन महारैली में प्रधानमंत्री ने खुश होकर कहा कि ये अद्भुत नजारा है। पीएम को सुनने के लिए आई जनता, प्रशासन, मीडिया का भट्अ ने तहे दिल से आभार व्यक्त किया। भाजपा नेता ने कहा कि हरीश रावत सरकार सरकारी अधिकारियों का भी शोषण कर रही है। इस सरकार में ईमानदार अधिकारी दबे-कुचले महसूस कर रहे हैं । इस दौरान प्रदेश महामंत्री खजानदास, प्रदेश प्रवक्ता वीरेंन्द्र सिंह बिष्ठ, प्रदेश मीडिया प्रभारी डाॅ. देवेंद्र भसीन और महानगर अध्यक्ष उमेश अग्रवाल भी मौजूद रहे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »