देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के दो दिवसीय महाधिवेशन में पूर्व मंत्री व दल को छोड़कर जाने वाले वरिष्ठ नेता दिवाकर भट्ट को सर्वसम्मति से दल का नया अध्यक्ष चुना गया। यहां बद्रीपुर स्थित एक वैवाहिक स्थल में आयोजित उत्तराखंड क्रांति दल के दो दिवसीय महाधिवेशन में पूर्व मंत्री व दल के वरिष्ठ नेता दिवाकर भट्ट को सर्वसम्मति से दल का नया केन्द्रीय अध्यक्ष चुना गया।
इस अवसर पर बहादुर सिंह रावत को महामंत्री एवं आनंद सिलमाना को कोषाध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर दल के नये अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहा है कि दल को मजबूत करने का कार्य किया जायेगा और आगामी होने वाले चुनावों में दल भाजपा व कांग्रेस को शिकस्त देने के लिए दल मजबूती के साथ कार्य करेगा और दल में सभी वर्ग के लोगों को शामिल करने का कार्य किया जायेगा।
उनका कहना है कि राज्य के प्रत्येक हिस्से में दल की इकाइयां गठित की जायेंगी और नये सिरे से दल को मजबूत किया जायेगा। शीघ्र ही नई कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा और सभी वर्ग के लोगों को कार्यकारिणी में जगह दी जायेगी। इस अवसर पर दल के पूर्व अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी, त्रिवेन्द्र पंवार, बीडी रतूडी, हरीश पाठक, आनंद सिलमाना, बहादुर सिंह रावत, जय प्रकाश उपाध्याय, संजय क्षेत्री, धर्मेन्द्र कठैत, लताफत हुसैन, बहादुर सिंह रावत, सुनील ध्यानी, डीके पाल, पंकज व्यास सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।