12 arrested for putting up posters in support of Khalistan supporter Amritpal
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह कई दिनों से फरार चल रहा है । पुलिस द्वारा अमृतपाल को पकड़ने के लिए तरह तरह के हथकंड़े अपनाए जा रहे हैं । इसी बीच अमृतपाल को लेकर उत्तप्रदेश से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है । जिसमें अमृतपाल के समर्थन में पोस्टर लगाने वाले 10 नाबालिक और 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है ।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गये लोगों में नाबालिकों को उनके माता पिता के मौजूदगी में काउंसलिंग के बाद रिहा कर दिया गया है । मगर अन्य आरोपियों पर धारा 153 बी के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है । आपको बता दे कि आरोपियों द्वारा अमृतपाल के खिलाफ समर्थन में पोस्टर चिपकाऐ गये थे ।आरोप है कि इस पर लिखा था ” अमृतपाल को रिहा करो । हम उसका समर्थन करते हैं”। सूत्रों के मुताबिक ये पोस्टर उत्तराखंड सीमा के पास रामपुर के बिलासपुर इलाके में दीवारों पर चिपकाए गए हैं ।
हरीश रावत ने उठाई आवाज, बोले-कैसा घोर कलयुग है भाजपा के राज में…?
गौरतलब है कि अमृतपाल इन दिनों फरार चल रहा है और कयास लगाए जा रहें कि वह नेपाल भागने के फिराक मे है ।जिस कारण अमृतपाल सिंह के पीछे पंजाब में 80 हजार की संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।