UTTARAKHAND
विधानसभा की कमेटी ने जिला स्तरीय प्राधिकरणों को खत्म करने की सिफारिश

सिफारिश की रिपोर्ट पर मंत्रिमंडल की बैठक में होगा आखिरी फैसला
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
विधानसभा कमेटी की मुख्य सिफारिशें
- नए बने जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण पूरी तरह खत्म हों
- अगर प्राधिकरण बने रहते हैं तो ग्रामीण क्षेत्रों को बाहर किया जाए
- नगरीय क्षेत्रों में भी विकास शुल्क और लेबर सेस खत्म किया जाए
- पहाड़ पर सैटबैक, फ्रंटबैक के मानकों को खत्म किया जाए
- सड़क से 200 मीटर हवाई दूरी के मानक को खत्म किया जाए
- सड़क के बीच भूमि पर 60 मीटर तक ही नक्शे की अनिवार्यता हो।
- नक्शे मंजूर करने की समय सीमा अधिकतम एक माह तय हो