Foreign guests attending G20 will be welcomed in Uttarakhand style
उत्तराखंड में G -20 सम्मेलन होने जा रहा है जिसके लिए प्रशासन तैयारियों में झुट गया है । उत्तराखंड G-20 सम्मेलन इस बार उत्तराखंड के रामनगर में होने जा रहा है ।इस सम्मेलन में विभिन्न देशो के वैज्ञानिक वा भारतीय अधिकारी शामिल होंगे । यह सम्मेलन 28 मार्च से 30 मार्च तक चलेगा ।इस सम्मेलन में शामिल होने वाले विभिन्न देशों के वैज्ञानिक और देश के सभी भारतीय अधिकारी पंतनगर एयरपोर्ट पर उतरेंगे ।तथा कुमाऊं और जिले के सभी अधिकारी द्वारा मेहमानों का स्वागत उत्तराखंडी स्टाइल में किया जाएगा ।
प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी को मिली धमकी, जानें कारण..
पंतनगर एयरपोर्ट पर सभी मेहमानों को पहाड़ी टोपी पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा । इसी के साथ उन्हे पहाड़ी व्यजंन भी चखाया जायेगा ,जिसके लिए रूद्रपुर के एक होटल में प्रशासन द्वारा अभी से मडुवे की रोटी समेत कई पहाड़ी व्यजनों की व्यवस्था की जा रही है ।