SPORTS

औली में स्कीइंग चैंपियनशिप 15 से 21 जनवरी तक

देहरादून । औली में 15 से 21 जनवरी तक होने वाली स्कीइंग चौंपियनशिप के लिए सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस कड़ी में विंटर गेम्स फेडरेशन से चौंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों को आंमत्रित करने का अनुरोध किया गया है। 

इंटरनेशनल फेडरेशन आफ स्की रेस की ओर से औली में स्कीइंग चौंपियनशिप की हरी झंडी मिलने के बाद सरकार ने इस आयोजन की तिथि निर्धारित करने के साथ ही विंटर गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया को भी सूचना भेज दी है। फेडरेशन से आग्रह किया गया है कि वह खिलाड़ियों को आमंत्रण देना प्रारंभ कर दे, ताकि इस आयोजन में देश-विदेश के खिलाड़ी शिरकत कर सकें। स्कीइंग चौंपियनशिप के लिए औली में विभिन्न तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं। इसके तहत निर्माण कार्यो के साथ ही स्नो मेकिंग मशीन के रखरखाव का कार्य किया जाना है।

इन कार्यों के लिए धन की व्यवस्था की जानी है। जिसे देखते हुए प्रस्ताव आने वाली कैबिनेट की बैठक में लाया जाएगा। माना जा रहा है कि सरकार के पास अभी इन कार्यो के लिए ओपन टेंडर आमंत्रित करने का समय नहीं है, ऐसे में सीमित कंपनियों का चयन कर उनसे ही कार्य कराया जाएगा। वहीं, स्नो मशीन का रखरखाव भी वही कंपनी कर सकती है, जिससे इसे क्रय किया गया है। इसके लिए एकल टेंडर होना है। इसके लिए कैबिनेट की मंजूरी लेना आवश्यक है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »