ENTERTAINMENT

मिस क्लाइमेट -2019 का ख़िताब मैंगलोर की, श्वेता राव ने जीता

मिस क्लाइमेट -2019  प्रतिस्पर्धा में भारतीय सुन्दरियो ने वैश्विक जलवायु परिवर्तन के विविध समाधान किये गए पेश 

न्यूयॉर्क में  होगा 20 दिसंबर 2020 को अगला मिस क्लाइमेट 2020 का तीसरा संस्करण

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

नई दिल्ली : जलवायु परिवर्तन के बारे में समाज में प्रभावी जागरूकता पैदा करने के लिए , संयुक्त राष्ट्र द्वारा ग्लोबल सोलुशन प्रदान करने के लिए नामांकित , अहमदाबाद की ग्रीन मेंटर्स द्वारा पेजेंट फॉर द प्लेनेट”का द्वित्तीय संस्करण,” मिस क्लाइमेट 2019 ” का आयोजन गत 21 दिसंबर 2019 को कंस्टीटूशन क्लब ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली में आयोजित किया गया।

जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से दुनिया को बचाने के लिए महिला शक्ति द्वारा पेश किये गए विविध समाधान की एक मात्रा वैश्विक प्रतिस्पर्धा में मंगलौर की 23 वर्षीया श्वेता राव ने मिस क्लाइमेट -2019 का ताज अपने नाम किया है, जबकि देहरादून की सॉफ्टवेयर इंजीनियर, किंशुक गरोला ने प्रथम रनर-अप और दिल्ली की छात्रा ओजश्वी चंडोक द्वितीय रनर-अप का ताज अपने नाम किआ है।

तीनों विजेताओं भारत सरकार की ग्रीन ऊर्जा उत्पादक कम्पनी की सीएसआर संस्था सेवा टीएचडीसी द्वारा नकद पुरस्कार दिया गया , जिसमे श्वेता राव को 1 लाख रुपये , किंशुक गरोला को 50,हजार रुपये और ओजश्वी चंडोक को 25 हजार रुपये नगद राशि दी गई।

यह प्रतियोगिता पृथ्वी और जलवायु परिवर्तन को समर्पित थी , इसीलिए इस प्रतियोगिता में ख़िताब जीतने के लिए महिलाओ के शारीरिक सुंदरता की जगह उनके द्वारा पेश किये गए वैश्विक जलवायु परिवर्तन के समधान को आधार बनाया गया है। और प्रत्येक प्रतियोगी ने जलवायु परिवर्तन के विभिन्न कारणों के लिए अलग-अलग और अद्वितीय समाधान प्रस्तुत किए हैं, इसलिए हर प्रतियोगी को विविध जलवायु परिवर्तन समाधान पेश करने के लिए अलग अलग श्रेणी
में विजेता के रूप में ताज पहनाया गया है।

दिल्ली की प्राची सेठ ने मिस क्लाइमेट स्टार , पुणे की लवानिया पती ने मिस क्लाइमेट क्वीन , मिर्जापुर उत्तर प्रदेश प्रदेश की मुस्कान वर्मा ने मिस क्लाइमेट केयर , हरियाणा की भावना यादव ने मिस क्लाइमेट डाइट, दिल्ली की भावना ऐत्रि ने मिस क्लाइमेट एथिक्स , गाज़ियाबाद की पूजा जैन ने ,मिस क्लाइमेट जस्टिस , हैदराबाद की नम्रता गोलामण्डला ने मिस क्लाइमेट वैल्यू , कोलकाता की आत्मजा दास ने मिस क्लाइमेट पावर , गुरु ग्राम की अंकिता पांडे ने मिस क्लाइमेट सेंसिटिव , कानपुर की ज्योति सिंह ने मिस क्लाइमेट साउंड , तेलंगाना की श्रीजा चितीमल्ला ने मिस क्लाइमेट वाटर, अहमदाबाद की साक्षी सिंहने मिस क्लाइमेट एयर और बटाला पंजाब की समीर कौर ने मिस क्लाइमेट रेसिलेन्स का ताज अपने नाम किया है।

यह प्रतियोगिता विश्व में अपनी तरह की पहली प्रतियोगिता हैं. जो सौंदर्य के साथ पर्यावरण की जिम्मेदारी की विरासत को आगे ले जा रही है । मिस क्लाइमेट 2019, जलवायु परिवर्तन की ग्लोबल एंबेसडर होगी , जो शासन और व्यापर के क्षेत्र में नेतृत्व कर रहे लोगो को प्रकृति और संस्कृति को शासन और व्यापर में सम्मिलित करने के लिए प्रेरित करने का काम करेगी ।

इस प्रतियोगिता में प्रतियोगियों का मूल्याङ्कन करने के लिए पर्यावरण, मीडिया, फैशन और वेलनेस की प्रख्यात हस्तिया उपस्थित थी, जिनमे संयुक्त राष्ट्र, पर्यावरण सलाहकार गायत्री राघवा , दूरदर्शन न्यूज़ की वरिष्ठ उद्घोषक शाहला निगार , सेलिब्रिटी वेलनेस विशेषज्ञ डॉ. वरुण कत्याल और सेलिब्रिटी फैशन डिज़ाइनर अर्जुन कपूर, ने ज्यूरी सदस्यों के रूप में हर प्रतियोगी के द्वारा पेश किये गए गए जलवायु परिवर्तन के समाधान का सटीक मूल्याङ्कन किया गया

पर्तिस्पर्धा के आयोजक और ग्रीन मेंटर्स के संस्थापक वीरेंद्र रावत ने बताया कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने ले लिए देश के विभिन्न हिस्सों से 1000 से अधिक युवा महिलाओ ने नामांकन किया था , जिनमे से ऑडिशन और प्रतियोगिता विविध मानकों आधार पर सिर्फ जलवायु परिवर्तन के लिए उत्कृस्ट कार्य करने वाली 16  प्रतियोगीयो का चयन किया गया जो पर्यावरण के लिए उल्लेखनीय योगदान के लिए जानी जाती हैं।

मिस क्लाइमेट का तीसरा संस्करण 20 दिसंबर 2020 को न्यूयॉर्क में प्रस्तुत किया जाएगा किसी भी प्रश्न के मामले में आप  +91 9909913787 पर संपर्क कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button
Translate »