NATIONAL
सात साल की जन्नत दो साल से जुटी हैं डल झील को स्वच्छ बनाने में, हैदराबाद स्कूल पाठ्यक्रम में मिला स्थान
सात साल की बच्ची दो वर्ष से विश्व प्रसिद्ध डल झील को स्वच्छ बनाने में जुटी
श्रीनगर (जम्मू एवं कश्मीर) की सात साल की बच्ची जन्नत दो साल से एक ऐसा अभियान चला रही हैं कि सब उनकी प्रशंसा कर रहे हैं। उनके इस स्वच्छता अभियान को हैदराबाद के स्कूल पाठ्यक्रम में स्थान दिया गया है। जन्नत का कहना है कि अपने पिता से प्रेरित हूं। मुझे जो भी पहचान मिल रही है, मेरे बाबा की वजह से है।
श्रीनगर की एक सात साल की बच्ची दो वर्ष से विश्व प्रसिद्ध डल झील की स्वच्छता के लिए कार्य कर रही है। कहती हैं कि पिता से प्रेरित होकर डल झील की सफाई कर रही हैं। वह अपने स्कूल के साथियों को भी इस कार्य के लिए प्रेरित कर रही हैं।
J&K: Story of a 7-yr-old Jannat who has been cleaning Dal lake (Srinagar) since 2 yrs has been published in textbook that has been included in curriculum of a Hyderbad based school.She says,"I was inspired by my father to clean lake.All recognition I'm getting is due to my baba". pic.twitter.com/IMyFPCnVKv
— ANI (@ANI) June 24, 2020
न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी, जिसमें जन्नत के हवाले से कहा गया है कि झील को साफ करने के लिए मैं अपने पिता से प्रेरित हुई हूं। मुझे जो पहचान मिल रही है, वह मेरे बाबा के कारण है। जन्नत की इस प्रेरक पहल को हैदरबाद स्थित स्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है।