NATIONAL

सात साल की जन्नत दो साल से जुटी हैं डल झील को स्वच्छ बनाने में, हैदराबाद स्कूल पाठ्यक्रम में मिला स्थान

सात साल की बच्ची दो वर्ष से विश्व प्रसिद्ध डल झील को स्वच्छ बनाने में जुटी 

श्रीनगर (जम्मू एवं कश्मीर) की सात साल की बच्ची जन्नत दो साल से एक ऐसा अभियान चला रही हैं कि सब उनकी प्रशंसा कर रहे हैं। उनके इस स्वच्छता अभियान को हैदराबाद के स्कूल पाठ्यक्रम में स्थान दिया गया है। जन्नत का कहना है कि अपने पिता से प्रेरित हूं। मुझे जो भी पहचान मिल रही है, मेरे बाबा की वजह से है। 
श्रीनगर की एक सात साल की बच्ची दो वर्ष से विश्व प्रसिद्ध डल झील की स्वच्छता के लिए कार्य कर रही है। कहती हैं कि पिता से प्रेरित होकर डल झील की सफाई कर रही हैं। वह अपने स्कूल के साथियों को भी इस कार्य के लिए प्रेरित कर रही हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी, जिसमें जन्नत के हवाले से कहा गया है कि झील को साफ करने के लिए मैं अपने पिता से प्रेरित हुई हूं। मुझे जो पहचान मिल रही है, वह मेरे बाबा के कारण है। जन्नत की इस प्रेरक पहल को हैदरबाद स्थित स्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है।

 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »