CAPITAL

देहरादून में भी देश-दुनिया के बाद जहाज में बना रेस्टोरेंट

 पुराने कबाड़ हो चुके हवाई जहाज पर बनाये गए हैं रेस्टोरेंट

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : कनाडा में  टोरंटो के डिक्शन रोड स्थित सुपर कोंनी , पंजाब के लुधियाना के हवाई अड्डा और दिल्ली के रोहणी के रनवे-1 के बाद अब देहरादून के मोहकमपुर में हवाई जहाज रेस्तरां खुलने जा रहा है।

ये सभी रेस्टोरंट पुराने कबाड़ हो चुके हवाई जहाज पर बनाये गए हैं और देश -दुनिया में खासे लोकप्रिय भी हैं। 

कनाडा में  टोरंटो के डिक्शन रोड स्थित सुपर कोंनी डगलस डीसी -8 मॉडल का जहाज है जिसमें 100 लोगों के बैठने की क्षमता है. वहीँ पंजाब के लुधियाना के ”हवाई अड्डा” रेस्टौरेंट भी पुराने बोईंग जहाज पर बनाया गया है ,इसी तरह अन्य हवाई जहाज पर बने रेस्टौरेंट भी पुराने निष्प्रयोज्य हो चुके हवाई जहाजों पर बनाये गए हैं। 

देश दुनिया के तमाम हवाई रेस्टोरेंट के प्रति लोगों की बढ़ती उत्सुकता के बाद देहरादून के मोहकमपुर में भी शुक्रवार को एक नया रेस्टॉरेंट खुलने जा रहा है जो बंगलुरु से निष्प्रयोज्य  हो चुके जहाज पर बनाया गया है। यह रेस्टॉरेंट देहरादून और इसके आसपास के कस्बों के लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करेगा।

हरिद्वार रोड पर मोहकमपुर में हवाई जहाज पर बनाये गए इस रेस्टौरेंट में लोग अपने पूरे परिवार के साथ लंच, डिनर तो कर ही सकते है वहीं यहां बैठकर हवाई जहाज में बैठने का अनुभव भी प्राप्त कर सकते हैं। जहाज रेस्तरां के मालिक एसके रस्तोगी के अनुसार इस  रेस्तरां में एक समय पर 75 लोग बैठ सकते हैं। जबकि जहाज के एक पंख में बनाए गए ओपन एयर रेस्तरां में केवल 12 लोग बैठ सकते हैं। यह हवाई जहाज रेस्तरां 1023 फीट लंबा है। 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »