UTTARAKHAND

COVID _19 : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश और देश के प्रधानमंत्री के साथ है खड़ा

संघ के 95 वर्ष के इतिहास में पहली बार संगठन सर्वोच्च नीति निर्धारक समिति प्रतिनिधि सभा की बैठक स्थगित

प्रातः सात बजे से रात्रि नौ बजे तक प्रधानमंत्री के आव्हान पर होने वाले जनता कर्फ्यू में सहयोग करेगा

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रान्त कार्यवाह श्री दिनेश सेमवाल ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा है कि कोरोना जैसी गम्भीर महामारी के संकट से बचाव में ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ’ देश के साथ और  देश के प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है। संघ ने अपनी प्रतिनिधि सभा की बंगलूरू में होने वाली बैठक स्थगित कर केंद्र तथा राज्य सरकारों द्वारा किये जा रहे प्रयत्नों में सहयोग करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा संघ के 95 वर्ष के इतिहास में यह पहली बार हुआ कि संगठन सर्वोच्च नीति निर्धारक समिति प्रतिनिधि सभा की बैठक स्थगित की गई तथा तय किया गया कि संघ देश भर के अपने स्वयंसेवकों व कार्यकर्ताओं का आव्हान कोरोना संक्रमण से बचाव के कार्य करने के लिये करेगा। अतः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी शाखाओं के माध्यम से मोहल्लों तथा शाखा क्षेत्र में कोरोना के प्रति जनजागरण करेगा तथा 22 मार्च को प्रातः सात बजे से रात्रि नौ बजे तक प्रधानमंत्री के आव्हान पर होने वाले जनता कर्फ्यू में सहयोग करेगा।

श्री सेमवाल ने कहा कि देश के लिये यह संकट की घड़ी है। संघ ने अपने आगामी कार्यक्रम कुछ समय के लिये स्थगित कर कोरोना के विषय में जनजागरण करने तथा इस बीमारी को व्यापक स्तर पर फैलने से रोकने में सहयोग करने का निर्णय किया है। उत्तराखण्ड के सभी स्वयंसेवकों एवं कार्यकर्ताओं तथा आमजनों से से अनुरोध है कि वे 22 मार्च के जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिये जनजागरण कर तथा अपने क्षेत्र को इस रोग को फैलने से रोकने में सहयोग करें।

उन्होंने जारी बयान में कहा कि वर्तमान में पूरा विश्व ‘कोविन-19’ ‘कोराना’ संक्रामक रोग से ग्रसित है। विगत वर्ष दिसम्बर माह में चीन के बुहान शहर से यह रोग संक्रमित हुआ। चीन को अपनी अपनी चपेट में लेने के बाद वर्तमान में इटली, स्पेन, फ्रांस , ब्रिटेन जैसे यूरोपियन देश इसकी चपेट में आ गये हैं। इटली में प्रतिदिन सैकड़ों लोग इस रोग के कारण जान गंवा रहे हैं। इटली में मृतकों की संख्या चीन से कई गुना बढ़ गई है। जापान, हांगकांग, मलेशिया तथा ईरान जैसे मुस्लिम देश भी इसकी चपेट में हैं।

अमेरिका जैसा शक्तिशाली देश कोरोना संक्रमण से पीड़ित है तथा भयभीत है। जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, थाईलैण्ड भी इसकी चपेट में हैं।‘ विश्व स्वास्थ्य संगठन’ ने कोरोना संक्रमण को महामारी घोषित कर दिया है। भारत में भी धीरे-धीरे कोरोना का संक्रमण फैल रहा है। प्रारम्भ में चीन, इटली, ईरान आदि देशों से आने वाले यात्रियों में से कुछ इस रोग से ग्रसित पाये गये।

उन्होंने कहा केंद्र सरकार तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रोग की गम्भीरता को भांपते हुए पहले से ही इसकी रोकथाम के प्रयास शुरू कर दिये थे। केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारें कोरोना को भारत में महामारी बनने से रोकने के लिये रात दिन कार्य कर रहे हैं। अनेक उपाय किये जा रहे हैं। इस रोग का टीका अभी दुनिया के किसी भी देश में नहीं बन पाया है, इसलिये अगर इसने महामारी का रूप ले लिया तो इससे बचना कठिन हो जायेगा, जैसा चीन, इटली, ईरान आदि देशों में हो रहा है। इसलिये देश के प्रधानमंत्री प्रारम्भ से ही देशवासियों को सजग व जाग्रत कर रहे हैं। सावधानी और संयम से ही इस भयानक कोरोना रोग से बचाव हो सकता है।

Related Articles

Back to top button
Translate »