DEHRADUNUTTARAKHAND
महिला की तरह कपड़े पहने, लाली-बिंदी लगाकर श्रृंगार किए हुए युवक का शव मिलने से फैली सनसनी
महिला की तरह कपड़े पहने, लाली-बिंदी लगाकर श्रृंगार किए हुए युवक का शव मिलने से फैली सनसनी
देहरादून : मसूरी लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनस्ट्रेशन में एक 22 साल के युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है।
युवक ने महिला की तरह कपड़े पहने हुए और लाली बिंदी लगाकर श्रृंगार किया हुआ था।
मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (LBS) में एक युवक ने आत्महत्या कर ली।
मृतक की पहचान 22 वर्षीय अनुकूल रावत के रूप में हुई है, जो अकादमी में ही काम करता था। यह घटना अकादमी के अंदर ही हुई, जहां युवक को महिला के कपड़ों और श्रृंगार में पाया गया।