वरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाडी को मिलेगा वर्ष 2017 -18 का स्व. चन्द्र सिंह यायावर स्मृति सम्मान
गैरसैंण : वरिष्ठ पत्रकार अनिकेत समाचार पत्र के संस्था पर संपादक, समाजसेवी व चिंतक रमेश गैरोला ‘पहाड़ी’ वर्ष 2017 -18 के स्व चन्द्र सिंह यायावर स्मृति सम्मान से नवाजे जायेंगे। यायावर जनचेतना समिति की बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार पत्रकारिता व समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए उनकी चयन किया गया है ।
समिति प्रति वर्ष किसी क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सम्मानित करती है जबकि गैरसैंण विकास खण्ड में सक्रीय जनभागीदारी के लिए महिला मंगल दल व हाई स्कूल व इण्टरमिडिएट की बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र-छात्रओं को पुरस्कृत करती है । पुरस्कृत होने वाले महिला मंगल दल की घोषणा बाद में की जायेगी ।
21 नवम्बर को होने ८वें स्व चन्द्र सिंह यायावर स्मृति समारोह में पत्रकारिता और राजनीति पर होने वाली विचार गोष्ठी के मुख्य वक्ता प्रो वीरेन्द्र पैन्यूली होंगे जबकि मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्रसिंह नेगी होंगे ।
सोमवार को गैरसैण में पुरुषोत्तम असनोड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन डा चैतन्य भण्डारी ने किया । इस अवसर पर गिरीश डिमरी, एच एस रावत, विजय रावत, सुबोध डिमरी आदि ने विचार व्यक्त किये।