UTTARAKHAND

शहीद हुए राकेश डोभाल का पार्थिव शरीर पहुंचा ऋषिकेश, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

बेटी की हिम्मत और देश प्रेम के जज़्बे को हर किसी ने किया सल्यूट 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
ऋषिकेश : पाकिस्तान द्वारा सीज फायर का उलंघन के दौरान की गई फायरिंग में शहीद हुए बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल का पार्थिव शरीर सोमवार को ऋषिकेश के गंगानगर स्थित शहीद के घर पहुंचा। यहां कुछ देर दर्शनों के लिए रखने के बाद शहीद का अंतिम संस्कार पूर्णानंद घाट पर कर दिया गया।
बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर शहीद का पार्थिव शरीर के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया,शहीद की पत्नी संतोषी डोभाल तो बेसुध हो गईं जबकि उनकी मां विमला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। शहीद राकेश डोभाल के पार्थिव शरीर के घर पहुँचते ही शहीद श्रद्धांजलि देने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग घर पर पहुंचे और शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल हुए।

https://www.facebook.com/DrRPNishank/videos/445851910149967/

इस दौरान शहीद राकेश डोभाल की 10 वर्षीय पुत्री आदित्य उर्फ मौली ने जय हिंद का नारा लगाकर पिता को सैल्यूट तो किया ही साथ ही उसने देश के प्रति अपने परिवार के जज्बे को भी दिखाया। परिवार जनों ने किसी तरह से रोते बिलखते स्वजनों को सांत्वना दी।

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, महापौर अनीता ममगाईं ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। ठीक साढ़े नौ बजे शहीद की अंतिम यात्रा गंगा नगर स्थित उनके आवास से पूर्णानंद घाट मुनिकीरेती के लिए रवाना हुई।

गौतलब हो कि 13 नवंबर को पाकिस्तान की ओर से बारामुला में की जा रही गोलाबारी में राकेश डोभाल घायल हो गए थे जिनका इलाज श्रीनगर आर्मी हॉस्पिटल में किया जा रहा था लेकिन वे जिंदगी की जंग हार गए और वीर गति को प्राप्त हो गए। राकेश डोभाल 2004 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे। शहीद के दो और भाई हैं। बड़ा भाई देहरादून के ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर शिक्षक है। एक छोटा भाई दिल्ली के एक होटल में कार्यरत है। 

Related Articles

Back to top button
Translate »