UTTARAKHAND

‘मुहूर्त’ निकला नहीं, सतपाल महाराज ने घोषित कर दी केदारनाथ कपाट खुलने की ‘तिथि’ …

जबकि पर्यटन सचिव ने कहा कि मंगलवार (आज) को रावल और वेदपाठियों की बैठक के बाद ही केदारनाथ मंदिर के कपाट खोलने का होगा नया मुहूर्त घोषित

दीपक फरस्वाण 

‘बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की नई तिथि 15 मई निर्धारित हो चुकी है। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की नई तिथि मंगलवार (आज) को मंदिर के रावल और वेदपाठियों के बीच होने वाली बैठक में तय होगी’।

दिलीप जावलकर, सचिव पर्यटन

देहरादून : बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की नई तिथि का भले ही निर्धारण कर दिया गया हो पर केदारनाथ धाम के कपाट का नया मुहूर्त मंगलवार को ओंकारेश्वर मंदिर में विधिविधान के साथ निकाला जायेगा। लेकिन नया मुहूर्त निकाले जाने से पहले ही राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अपनी एक वीडियो जारी कर जानकारी सार्वजनिक कर दी कि केदारनाथ मंदिर के कपाट अब 14 मई को खोले जायेंगे। जबकि देर शाम पर्यटन सचिव ने कहा कि मंगलवार को रावल और वेदपाठियों की बैठक के बाद ही केदारनाथ मंदिर के कपाट खोलने का नया मुहूर्त घोषित किया जायेगा।

कोरोना वायरस की भयावहता का असर चारधाम यात्रा पर पड़ना तय है। कोविड-19 की रोकथाम के चलते जिस तरह देश में लॉकडउन टू घोषित किया गया है, उसे देखते हुये बदरीनाथ और केदारनाथ के कपाट खुलने के घोषित मुहूर्त पर भी पुनर्विचार किया जा रहा है। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, टिहरी राजघरोन की महारानी व सांसद राज्य लक्ष्मी और पर्यटन मंत्री की मौजूदगी में देहरादून में बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने का नया मुहूर्त 15 मई सुबह साढ़े चार बजे तय किया गया।

इधर, केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की मुहूर्त पर भी मंगलवार को ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में रावल और वेदपाठियों के बीच विचार-विमर्श होगा और नई तिथि जारी की जायेगी। लेकिन पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आंकारेश्वर मंदिर में प्रस्तावित इस बैठक का इंतजार किये बगैर सोमवार को अपना एक वीडियो जारी कर दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि बदरीनाथ के कपाट 15 मई और केदारनाथ के 14 मई को खुलेंगे।

Related Articles

Back to top button
Translate »