भय्याजी जोशी :हिन्दू नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो
नागपुर, प्रेट्र : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि बीते 90 वर्षो से संघ को निशाना बनाया जा रहा है। लेकिन इसमें चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि समाज एक है और हमेशा ऐसा ही बना रहेगा। वहीं, संघ के सरकार्यवाह भय्याजी जोशी का कहना है कि देश में हिन्दू नेता असुरक्षित नहीं हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। उनका यह बयान हाल ही में लखनऊ में हिन्दू नेता कमलेश तिवारी की हत्या के सिलसिले में बेहद महत्वपूर्ण है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को नागपुर में मतदान करने के बाद संघ के प्रमुख भागवत से वीर सावरकर को भारत रत्न दिए जाने की मांग पर कांग्रेस के संघ को निशाना बनाने के बारे में पूछा गया था। हिंदुत्व विचारक वीर सावरकर पर पूछे गए सवाल के जवाब में भागवत ने कहा, ‘हम पर तो बीते 90 वर्षो से हमले किए जा रहे हैं। इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि समाज एक है और हमेशा एक ही रहेगा। यह तो राजनीति है और यह सब उसी का हिस्सा है।’ विधानसभा चुनाव के परिणाम के बारे में पूछे जाने पर भागवत ने कहा, ‘मैं राजनीतिक व्यक्ति नहीं हूं इसलिए इसका अनुमान मैं नहीं लगा सकता। तीन दिन में परिणाम आ जाएगा तब सभी को पता चल जाएगा।’
व्यक्ति या माहौल को देखकर वोट ना दें बल्कि मुद्दों के आधार पर मतदान करें
भागवत ने लोगों से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह नागरिकों की जिम्मेदारी है कि वह अपने जन प्रतिनिधियों को चुनें। उन्होंने कहा, ‘हम 100 फीसद मतदान पर जोर देते हैं। किसी व्यक्ति या माहौल को देखकर वोट ना दें बल्कि मुद्दों के आधार पर मतदान करें।’ भागवत मतदान के लिए सुबह सात बजे ही महल इलाके में स्थित मतदान केंद्र पर पहुंच गए थे।
हिन्दू नेता देश में असुरक्षित नहीं, सुरक्षा को सुनिश्चित किए जाने की है जरूरत
संघ में दूसरे सर्वोच्च पद पर आसीन सरकार्यवाह भय्याजी जोशी ने हिन्दू महासभा के एक पूर्व नेता कमलेश तिवारी की लखनऊ में दिनदहाड़े हत्या पर हिन्दू नेताओं को पुख्ता सुरक्षा देने की दलील दी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि संघ का मानना है कि हिन्दू नेता देश में असुरक्षित नहीं हैं। लेकिन उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित किए जाने की जरूरत है। दिवंगत नेता तिवारी की मां के सरकार के हिन्दुओं के हित में काम न करने का आरोप लगाने पर जोशी ने कहा कि सरकार को दिवंगत की मां को जवाब देना चाहिए और वह निश्चित रूप से देगी। वीर सावरकर को भारत रत्न देने के भाजपा के प्रस्ताव और कांग्रेस के विरोध पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस क्या कह रही है, हमें नहीं पता है।