UTTARAKHAND

रुड़की नगर निगम के चुनाव 22 नवंबर को, शासन ने जारी की अधिसूचना

24 नवंबर को मतगणना और इसी दिन घोषित होंगे परिणाम 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून । रुड़की नगर निगम के चुनाव का कार्यक्रम की घोषणा होते ही रुड़की में चुनावी सरगर्मी शुरू हो गयी है। शासन द्वारा जारी चुनाव अधिसूचना के अनुसार चुनाव 22 नवंबर को होगा। इसके बाद अब राज्य निर्वाचन आयोग अधिसूचना जारी करेगा, जबकि 23 अक्टूबर को हरिद्वार के जिलाधिकारी इसकी सूचना जारी करेंगे।

गौरतलब हो कि नगर निकाय चुनाव में रुड़की नगर निगम के चुनाव को लेकर मामला पहले हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा इसी के चलते यहां पूर्व में चुनाव नहीं हो पाए थे। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को राहत देते हुए जल्द से जल्द रुड़की नगर निगम के चुनाव कराने के निर्देश दिए थे।

इसके बाद सरकार ने राज्य निर्वाचन आयोग से चुनाव का प्रस्तावित कार्यक्रम मांगा। लेकिन इस बीच पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई लिहाज़ा इसके बाद सरकार ने आयोग से संशोधित कार्यक्रम मांगा।

संशोधित कार्यक्रम मिलने के बाद और शासन स्तर पर हुए मंथन के बाद चुनाव का कार्यक्रम तय कर इसे अनुमोदन के लिए मुख्यमंत्री और फिर शहरी विकास मंत्री को भेजा गया। सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद सोमवार शाम को सचिव शहरी विकास शैलेश बगोली की ओर से चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई।

अधिसूचना के मुताबिक रुड़की नगर निगम के चुनाव की प्रक्रिया एक नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ होगी। दो नवंबर को भी नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। चार व पांच नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि छह नवंबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे। सात नवंबर को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे और 22 नवंबर को मतदान होगा। 24 नवंबर को मतगणना होगी और इसी दिन परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button
Translate »