अंकिता हत्याकांड : एक और भाजपा नेता की सीबीआई जांच की मांग

अंकिता हत्याकांड एक और भाजपा नेता की सीबीआई जांच की मांग
– मुख्यमंत्री धामी और अध्यक्ष भट्ट क़ो दी सलाह..
– गलत इलाज से मर्ज बढ़ता जा रहा..
मित्रों राम राम
मैं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में अपनी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व एवं राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आग्रह पूर्वक निवेदन करता हूं कि उत्तराखंड राज्य हित में हम सब की बेटी बहन अंकिता जो आज हमारे बीच नहीं है उसके हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की संस्तुति करें इससे राज्य में आपका मान सम्मान बढ़ेगा ।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से आग्रह पूर्वक निवेदन है कि आप जो आंदोलन करा रहे हैं उससे पार्टी की छवि धूमिल हो रही है पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के पास मीडिया एवं जनता के प्रश्नों का जवाब देने के लिए कोई कारगर उत्तर नहीं है जिससे पार्टी की फजीहत हो रही है कृपया पार्टी एवं सरकार की छवि को बचाएं ।
पार्टी हित में पार्टी कार्यकर्ता
वीरेंद्र सिंह बिष्ट पूर्व प्रदेश प्रवक्ता
पूर्व अध्यक्ष वन पंचायत सलाहकार परिषद
पूर्व उपाध्यक्ष उत्तराखंड सिंचाई सलाहकार परिषद



