ELECTION

भाजपा में ऋषिकेश मेयर को लेकर बबाल !

  • भाजपा नेताओं में नोंक झोंक,नेताओं के फटे कुर्ते !

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दल भले ही कितने ही निष्पक्ष होकर टिकट बांटने का दावा करें लेकिन टिकटों में भाई भतीजावाद और सेटिंग गेटिंग का दाग तो पार्टियों पर लग ही जाता है। ऐसे ही दो प्रकरण आज सामने आये  जिसमें  प्रदेश की दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों को अपने ही कार्यकर्ताओं के गुस्से से दो-चार होना पड़ा है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल वह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के बीच जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर काफी तीखी नोकझोंक हुई उसके बाद हाथापाई की नौबत तक आ गई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस नोंक-झोंक में प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का कुर्ता तक फट गया।

रविवार दोपहर जौली ग्रांट में नारायण दत्त तिवारी की मृत्यु के उपरांत संपन्न होने वाले हल्द्वानी के श्रद्धांजलि और अंत्येष्टि कार्यक्रम में जाने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत हल्द्वानी जाने के लिए सुबह एयरपोर्ट पहुंचे ही थे वहां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम केअनुसार असंतुष्ट भाजपा ऋषिकेश की नेत्रियों की भनक लगते ही मुख्यमंत्री पिछला दरवाजा खुला खोलकर अंदर घुसे  तो नेत्रियों ने  ऋषिकेश मेयर पर अनीता ममगाईं का नाम फाइनल करने पर अपना विरोध दर्ज करते हुए संगठन पर दबाव में टिकट देने की बात कही और आगामी चुनाव में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का खामियाजा भुगतने की चेतावनी दी।  इन नेत्रियों में  कुसुम कंडवाल स्नेह लता शर्मा सरोज डिमरी कविता शाह व सहित अन्य 20 25 महिला कार्यकर्ता शामिल थे। वहीं इतने में हल्द्वानी जाने के लिए  ऋषिकेश विधायक प्रेम अग्रवाल भी जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे जहां पर प्रदेश अध्यक्ष के साथ तीखी नोकझोंक हुई।

सूत्र बताते हैं प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्ष के बीच हुई गर्मागर्मी में प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का कुर्ता तक फट गया है जिसके बाद ऋषिकेश मेयर का टिकट जो अनीता मंगाई को मौखिक आदेश दिया गया कि  उनके नाम को लेकर आज शाम को पांच  बजे पुनर्विचार के लिए बैठक होगी। 

 

 

Related Articles

Back to top button
Translate »