देहरादून-दिनेश अग्रवाल, ऋषिकेश-लक्ष्मी सजवाण, हरिद्वार-अनिता शर्मा, कोटद्वार-हेमलता नेगी, हल्द्वानी-सुमित हृदयेश, काशीपुर-मुक्ता सिंह।
विकासनगर में देवानंद पासी, मसूरी में मेघ सिंह कंडारी, हरबर्टपुर देवेंद्र बिष्ट, डोईवाला सुमित्रा मनवाल, मंगलौर चौधरी इस्लाम, लक्सर जगदेव सिंह, शिवालिक नगर महेश प्रताप सिंह राणा पर दांव
देहरादून : निकाय चुनाव के लिए भाजपा के बाद कांग्रेस ने भी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। देहरादून मेयर पद के लिए हैवीवेट पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया गया है तो वहीं ऋषिकेश से एक दिन पहले ही भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुई लक्ष्मी सजवाण पर भरोसा जताया है। इसके अलावा हरिद्वार से अनिता शर्मा, कोटद्वार से हेमलता नेगी, हल्द्वानी से सुमित ह्रदयेश, काशीपुर से मुक्ता सिंह के नाम पर मोहर लगी है।
बाकी सूची में देखिये किसको कहांस इ बनाया है प्रत्याशी। ……..