देवभूमि मीडिया ब्यूरो । आज 31 जुलाई को उत्तर प्रदेश उत्तराखंड और असम बोर्ड भी रिजल्ट जारी करेंगे. जबकि महाराष्ट्र बोर्ड के 12वीं और यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी होने की भी संभावना है.
महाराष्ट्र बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने को लेकर आधिकारिक तौर कुछ भी नहीं कहा है. रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किया जा सकेगा।
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजों के तारीखों की घोषणा हो गई है. उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद UBSE ने स्पष्ट कर दिया है कि नतीजे 31 जुलाई को सुबह 11 बजे जारी कर दिए जाएंगे.
रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जारी किए जाएंगे. उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड की अध्यक्ष सीमा जौनसारी रिजल्ट जारी करने के लिए शुक्रवार को बोर्ड कार्यालय,रामनगर रवाना होंगी. नतीजे वहीं से जारी किए जाएंगें।
उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, यूपीएमएसपी या यूपी बोर्ड जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए यूपी परिणाम 2021 जारी करेगा। शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने बीती देर रात तारीख और समय जारी कर इसकी पुष्टि की थी। छात्र अपने मैट्रिक या माध्यमिक और इंटर या कक्षा 12वीं के परिणाम आज दोपहर 3 बजे से upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर ऑनलाइन देख सकेंगे।