VIEWS & REVIEWS
बलात्कारियों को सरे आम दी जाए फांसी

-
इस घोर राक्षसी मामले को सांप्रदायिक रुप दिया गया
-
मामले में भाजपा के दो मंत्रियों को इस्तीफे भी देने पड़े

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बकरवाल समुदाय की एक मुस्लिम लड़की के साथ पहले बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। वह लड़की सिर्फ आठ साल की थी। उसे एक मंदिर में ले जाकर नशीली दवाइयां खिलाई गईं और फिर उक्त कुकर्म किया गया। उन अपराधियों पर विशेष मुकदमा चला और उनमें से तीन को उम्र-कैद हुई और तीन को पांच-पांच साल की सजा ! सिर्फ डेढ़ साल में यह फैसला आ गया, यह गनीमत है। Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.