देहरादून स्टेडियम में होंगे रणजी मैच और अगले साल से IPL मैच
दिल्ली में शनिवार को राजीव शुक्ला के साथ हुई बैठक
देहरादून : आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने उत्तराखंड से किया अपना वादा पूरा कर दिया है। उन्होंने उत्तराखंड को रणजी मुकाबलों की मेजबानी की सौगात दी है। यही नहीं अगले साल से स्टेडियम में आईपीएल मैच कराने का भी भरोसा जताया है। इसी अगस्त माह में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की बैठक मसूरी में हुई थी। उससे पहले दून में उन्होंने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) ने यूपीसीए की कार्यकारिणी का स्वागत किया था। इसमें शुक्ला ने खेलमंत्री अरविंद पांडेय से वादा किया था कि वे इस सीजन में रणजी ट्रॉफी का एक मैच देहरादून में जरूर करवाएंगे।
शनिवार को खेलमंत्री अरविंद पांडेय और सीएयू के सचिव पीसी वर्मा ने नई दिल्ली में आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला के साथ बैठक की। बैठक में यूपीसीए और महाराष्ट्र के बीच रणजी मैच को देहरादून के नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम में कराने का निर्णय लिया गया जो 23 से 26 अक्तूबर तक राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। बैठक में यह भी तय हुआ कि जल्द ही बीसीसीआई की एक टीम स्टेडियम का दौरा कर सुविधाओं का निरीक्षण करेगी। यदि सुविधाएं उचित पाई गईं तो अगले साल होने वाले आईपीएल के कुछ मैच देहरादून में कराए जाएंगे।
राज्य में इतने बड़े स्तर का कोई मैच पहली बार होने जा रहा है। इससे स्टेडियम का प्रचार-प्रसार होगा और दर्शकों को भी एक अच्छा मैच देखने को मिलेगा। खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने बताया कि रणजी ट्रॉफी के मैच के आयोजन में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। राजीव शुक्ला ने अपना वादा पूरा किया है और अब आयोजन को सफल बनाना हमारी जिम्मेदारी है। आईपीएल के लिए स्टेडियम में जो भी कमी होंगी उसे पूरा किया जाएगा।