CAPITAL
तलवार बने भाजपा मीडिया संपर्क विभाग के सह-संयोजक

- मीडिया संपर्क विभाग में बनाए गए हैं लोक सभावार संयोजक
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : लंबे समय से उत्तराखंड भाजपा के सूचना प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ से जुड़े राजीव तलवार को पार्टी के मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश सह-संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पूर्व दायित्वधारी व भाजपा के मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश संयोजक अजेंद्र अजय ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आज मीडिया संपर्क विभाग का विस्तार किया।
मीडिया संपर्क विभाग के विस्तार में राजीव तलवार को विभाग का प्रदेश सह-संयोजक नियुक्त किया गया है। तलवार इससे पूर्व लगातार तीन बार भाजपा आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। इससे पूर्व वे भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता भी रह चुके हैं।
लोकसभा चुनावों को देखते हुए मीडिया संपर्क विभाग में लोक सभावार संयोजक भी बनाए गए हैं। टिहरी लोकसभा के लिए पवन नौटियाल (उत्तरकाशी), गढ़वाल लोकसभा के लिए राजेश कंडारी (पौड़ी), हरिद्वार लोकसभा के लिए मुकेश जोशी (हरिद्वार), अल्मोड़ा लोकसभा के लिए मनोज सिंह सामंत (पिथौरागढ़) व नैनीताल लोकसभा के लिए नवीन पंत (हल्द्वानी) को संयोजक नियुक्त किया गया है।