- भाजपा ने एनएच घोटाले को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने एनएच घोटाले को लेकर एक बार फिर से कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचारियों का बीजेपी ने पर्दाफाश किया है। वहीं उन्होंने एसआइटी के काम की प्रशंसा करते हुए कहा कि एसआइटी ने सीबीआइ से भी तेज काम किया है।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार ने उत्तराखंड के इतिहास में ये महत्त्वपूर्ण फैसला लिया है। उन्होंने न सिर्फ एनएच-74 घोटाले में दो आइएएस अधिकारियों को निलंबित किया है, बल्कि सरकार की कार्रवार्इ से डरकर 24 काश्तकारों ने बढ़ी हुई घोटाले की रकम लौटाई। अजय भट्ट ने कहा कि एसआइटी ने तेजी से मामले में जांच की है। मामले में नियमों को ताख पर रख करकर पांच से छह गुना ज्यादा रकम दी गर्इ थी और ये घोटाला कांग्रेस सरकार के जमाने का था।
उन्होंने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने इस घोटाले को दबा दिया था। लेकिन बीजेपी सरकार ने घोटाले का पर्दाफाश किया। उन्होंने एसआइटी के काम की तारीफ करते हुए कहा कि एसआइटी ने सीबीआइ से भी तेज काम किया है।