CAPITAL

रेल यात्री कृपया ध्यान दें ….देहरादून रेलवे स्टेशन से आज से अगले तीन महीने तक नहीं चलेगी कोई भी ट्रेन

कुछ रेलों का हर्रावाला तो कुछ का हरिद्वार तो कुछ का स्थगित रहेगा संचालन

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : स्टेशन के यार्ड री मॉडलिंग और प्लेटफार्म विस्तार के चलते देहरादून रेलवे स्टेशन से आज (रविवार) से अगले तीन महीने के लिए सभी रेल गाड़ियों का संचालन बंद हो गया। 

रविवार से देहरादून से कोटा के बीच चलने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस और नई दिल्ली-देहरादून के मध्य संचालित शताब्दी एक्सप्रेस 23 दिसंबर 2019 तक हर्रावाला स्टेशन तक आएगी और वहां से ही अपने गंतव्य के लिए वापस रवाना हो जाएगी। 24 दिसंबर से छह फरवरी 2020 तक दोनों ट्रेनें हरिद्वार से संचालित होंगी। नंदा देवी एक्सप्रेस का हर्रावाला स्टेशन पहुंचने का निर्धारित समय सुबह पांच बजकर आठ मिनट और वहां से वापसी का समय रात 11 बजकर चार मिनट होगा।

इसी तरह, देहरादून स्टेशन से चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस का हर्रावाला स्टेशन पर पहुंचने का निर्धारित समय दोपहर 12 बजकर 33 मिनट और वहां से वापसी का समय शाम पांच बजकर 11 मिनट रहेगा। इसी तरह हावड़ा एक्सप्रेस, उपासना और नई दिल्ली जन शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन अब देहरादून के बजाय हरिद्वार स्टेशन से किया जायेगा।

राफ्ती गंगा एक्सप्रेस का नजीबाबाद, लिंक एक्सप्रेस अलीगढ़ और मदुरै एक्सप्रेस का संचालन सहारनपुर से किया जायेगा ये सभी रेल अब अगले तीन महीने तक देहरादून नहीं आएंगीं । बाकी ट्रेनों का संचालन इस अवधि में पूरी तरह से स्थगित रहेगा।

रेलवे ने हर्रावाला ड्यूटी पर जाने वाले गार्ड और टीटीई के लिए देहरादून से हर्रावाला आने-जाने को कार की व्यवस्था की गई है। एडिशनल स्टेशन सुप्रीटेंडेंट सीताराम सोनकर ने बताया कि ड्यूटी आदि अन्य कार्य मुख्यालय के आदेशों के मुताबिक किए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »