कुछ रेलों का हर्रावाला तो कुछ का हरिद्वार तो कुछ का स्थगित रहेगा संचालन
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : स्टेशन के यार्ड री मॉडलिंग और प्लेटफार्म विस्तार के चलते देहरादून रेलवे स्टेशन से आज (रविवार) से अगले तीन महीने के लिए सभी रेल गाड़ियों का संचालन बंद हो गया।
रविवार से देहरादून से कोटा के बीच चलने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस और नई दिल्ली-देहरादून के मध्य संचालित शताब्दी एक्सप्रेस 23 दिसंबर 2019 तक हर्रावाला स्टेशन तक आएगी और वहां से ही अपने गंतव्य के लिए वापस रवाना हो जाएगी। 24 दिसंबर से छह फरवरी 2020 तक दोनों ट्रेनें हरिद्वार से संचालित होंगी। नंदा देवी एक्सप्रेस का हर्रावाला स्टेशन पहुंचने का निर्धारित समय सुबह पांच बजकर आठ मिनट और वहां से वापसी का समय रात 11 बजकर चार मिनट होगा।