World News

काठमांडू से नई दिल्ली के बीच चलेगी रेल

  •  विकास के लिए भारत को चाहिए नेपाल का साथ

नयी दिल्ली : तीन दिन की भारत यात्रा पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच काठमांडू से नई दिल्ली के बीच नई रेलवे लाइन बिछाने समेत कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। दोनों देश रक्षा-सुरक्षा, संपर्क, व्यापार और कृषि में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए हैं । इस समझौते के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत नेपाल के चौतरफा विकास के लिए हमेशा उसके साथ खड़ा रहेगा। 

प्रधानमन्त्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच प्राचीन काल से रोटी-बेटी के सम्बन्ध रहे हैं इन संबंधों को और गहरे करने से नेपाल में लोकतंत्र मजबूत होगा। मोदी ने कहा, जब बात सुरक्षा की आएगी तो हमारे रिश्ते मजबूत होंगे। खुली सीमा के गलत इस्तेमाल को हम मिलकर रोकेंगे। ओली ने मोदी को नेपाल यात्रा का भी न्यौता दिया। ओली का राष्ट्रपति भवन में भी औपचारिक स्वागत किया गया। 

वहीं ओली ने कहा, उनकी सरकार भारत-नेपाल के बीच मजबूत और विश्वास से भरा रिश्ता चाहती है। बता दें कि ओली को ऐसे नेता के रूप में जाना जाता है, जो चीन के साथ गहरे रिश्ते चाहते हैं। ओली ने कहा, वे भारत इस लक्ष्य के साथ आए हैं कि दोनों देशों के बीच रिश्ते 21वीं सदी की हकीकत के अनुसार नई ऊंचाई तक जाएं। 

वहीँ ओली के साथ आयी नेपाली मीडिया में बयान जारी करते हुए मोदी ने कहा, नेपाल के प्रधानमंत्री का विजन ‘समृद्ध नेपाल और विकसित नेपाल’ उनके विजन ‘सबका साथ, सबका विकास’ जैसा है। प्रधानमंत्री ने कहा, भारत नेपाल का समर्थन देश की प्राथमिकताओं के अनुसार करता रहेगा। दोनों देश रक्षा और सुरक्षा संबंधों को भी मजबूत बनाएंगे। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »