Uttarakhand

एनडीटीवी के मालिक के घर में सीबीआई की छापेमारी के बाद मामला दर्ज

देहरादून : सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (सीबीआई) ने सोमवार को एनडीटीवी के सह-संस्थापक प्रणव रॉय के दिल्ली स्थित आवास, देहरादून के सिनोला स्थित फार्म हाउस व मसूरी स्थित घर पर छापेमारी की है। सीबीआई ने खुद इसकी पुष्टि की। सीबीआई ने प्रणव रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय समेत एक प्राइवेट कंपनी व अन्य के खिलाफ केस भी दर्ज किया है।
यह केस आइसीआइसी बैंक को कथित तौर पर 48 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने के आरोप में दर्ज किया गया है। सीबीआई ने कहा कि दिल्ली और देहरादून में चार जगहों पर छापेमारी की गई है। देहरादून में प्रणव रॉय के घर की देखरेख करने वाले कर्मचारियों ने बताया, ‘सीबीआई की टीम के करीब 6-7 लोग सुबह यहां आए और पूरे घर की तलाशी ली।’

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रणव राय  पर  फंड डायवर्जन के आरोपों के तहत उनके दिल्ली और देहरादून स्थित घरों पर सीबीआई ने शिकंजा कसा गया है । उनपर बैंक से धोखाधड़ी का आरोप है।प्रणव  रॉय पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक को 48 करोड़ रुपये का घाटा पहुंचाया है। बहरहाल सीबीआई ने इस पूरे मामले में फंड डायवर्जन के आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और सीबीआई की टीम लगातार रॉय और उनकी पत्नी राधिका से मामले में पूछताछ कर रही है ।

बता दें कि इससे पहले भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फेमा प्रावधानों का उल्लंघन करने के मद्देनजर एनडीटीवी पर 2,030 करोड़ रुपये का नोटिस जारी किया था। ये नोटिस प्रणय रॉय उनकी पत्नी राधिका रॉय और सीनियर एग्जीक्यूटिंव केवीएल नारायण राव के खिलाफ जारी किया गया था।
बता दें कि सुब्रमणयम स्वामी ने पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर एनडीटीवी पर मनी लॉन्डरिंग के आरोप लगाए थे। उन्होंने पीएम मोदी से अपील की थी कि भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत सीबीआई को एनडीटीवी के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए जाएं। उसी के आधार पर टीवी न्यूज चैनल एनडीटीवी के मालिक प्रणव रॉय के घर देहरादून में सुबह-सुबह सीबीआई की टीम की छापेमारी हुई। छापेमारी से पूरे दिन भर देहरादून में हड़कंप मचा रहा।
सीबीआई की टीम ने देहरादून के डालनवाला, मसूरी समेत पांच ठिकानों पर छापेमारी की। सीबीआई ने प्रणव रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय समेत एक प्राइवेट कंपनी व अन्य के खिलाफ केस भी दर्ज किया है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »