UTTARAKASHI

गंगोत्री हाइवे पर सुनगर के पास भागीरथी में समाई बोलेरो, 12 लोग लापता

उत्तरकाशी। यमुनोत्री धाम की यात्रा करने के बाद गंगोत्री धाम के दर्शन करने जा रहे अठाली गांव के ग्रामीणों की बोलेरो सुनगर के पास भागीरथी में जा गिरी। इस दुर्घटना में 12 लोग लापता हैं। लापता लोगों में 2 बच्चे व 3 महिलाएं भी शामिल हैं।

लापता लोगों में गिरीश नौटियाल निवासी ब्रहमखाल, देवेंद्र राणा (58) वर्ष पुत्र इंद्र सिंह, बिंद्रा देवी (52) पत्नी देवेंद्र सिंह, सुनील राणा (24) वर्ष पुत्र श्याम सिंह राणा, जितेंद्र राणा (28) वर्ष पुत्र गोविंद सिंह, प्रवेश परमार (27) वर्ष पुत्र शीशपाल, कविता राणा (20) वर्ष पत्नी विजेंद्र सिंह, पुष्पा राणा (27) वर्ष पत्नी जितेेंद्र, अनामिका (6) वर्ष पुत्री बिजेंद्र, मनीषा (12) वर्ष पुत्री राजेंद्र, अन्नू राणा (22) वर्ष पुत्र गोविंद सिंह, शैल राणा (38) वष्र पत्नी राजेंद्र राणा निवासी सभी ग्राम अठाली उत्तरकाशी शामिल हैं।

एसडीआरएफ की टीम रेस्‍क्यू में जुटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को भटवाड़ी ब्लॉक के अढाली गांव के ग्रामीण देव डोलियों के साथ यमुनोत्री धाम के दर्शन कर गंगोत्री जा रहे थे। तभी देर शाम साढे़ पांच बजे गंगोत्री हाईवे पर सुनगर के पास चालक के नियंत्रण खो देने से मैक्स करीब पचास मीटर खाई में गिर कर भागीरथी नदी में समा गई। मैक्स में 12 लोग सवार बताए जा रहे है। हादसे की सूचना मिलते ही भटवाड़ी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर खोज एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »