CRIMEDEHRADUNUttarakhand

रेसकोर्स : संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत, दो अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून : 29 फ़रवरी को रेसकोर्स क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवती की मृत्यू के सम्बन्ध में उसके परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कालोनी में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

अभियोग की विवेचना के दौरान पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यू का कारण Suicidal Hanging होना पाया गया, साथ ही मृतका के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं पाये गये और न ही उसके साथ Sexcual assault का होना पाया गया।

घटना स्थल से कब्जे में ली गई डीवीआर से सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करने पर मृतक बालिका अकेले स्टूल लेकर बाथरूम की ओर जाती दिखाई दी। कुछ समय पश्चात मकान मालिक अभिषेक लूथरा व अन्य लोग बालिका को ढूंढते हुए बाथरूम की ओर जाते तथा उसे बाहर लाकर प्राथमिक उपचार देते हुए दिखाई दिये।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा अन्य साक्ष्यों के अवलोकन से आज उक्त अभियोग में दो अभियुकतों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त:

1: अभिषेक लूथरा उर्फ राजा पुत्र विक्रम लूथरा, निवासी: डी-92 फ्लैट नं0: 1 रेसकोर्स रोड देहरादून।

2: राजीव कुमार पुत्र राकेश निवासी: कण्डोली लेन नं0 -4 राजीव नगर पुल के पास, रायपुर।

Related Articles

Back to top button
Translate »