UTTARAKHAND
टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह के सम्मान में आयोजित जन आभार सभा


नई दिल्ली। डोबरा-चांठी संघर्ष समिति द्वारा, प्रेस क्लब मे आयोजित जन आभार सभा के अंतर्गत, टिहरी सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह का, डोबरा-चांठी झूला पुल के निर्माण मे, उनके द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण योगदान पर, आभार व्यक्त कर, उत्तराखंड व देश की मीडिया से जुडे प्रबुद्ध पत्रकारों, उत्तराखंड के सामाजिक व अन्य सरोकारो से जुडे प्रबुद्ध जनो की उपस्थिति के मध्य, वरिष्ठ पत्रकार उमाकांत लखेड़ा, सुनील नेगी इत्यादि के हाथो, स्मृति चिन्ह भेंट कर, सम्मानित किया गया।
डोबरा-चांठी संघर्ष समिति से जुडे वक्ताओ द्वारा, टिहरी सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह का आभार, यह कह, व्यक्त किया गया कि, माननीय सांसद महोदया द्वारा, अनेको बार, पुल निर्माण में हुई देरी का मसला, संसद की पटल पर उठा कर, सरकार का ध्यान, स्थानीय लोगों की विकट समस्याओं व दिक्कतो पर खीचा गया, जिसके परिणाम स्वरूप पुल का निर्माण कार्य पूरा हो पाया। स्थानीय जन को पुल बन जाने से राहत मिली।
इससे पूर्व पुल निर्माण के नाम पर मात्र, चार टावर और 260 मीटर एप्रोच पुल बनाने मे ही, एक अरब पच्चीस करोड़ रूपऐ खर्च कर दिए गए थे। फरवरी 2015 मे पुन: कार्य शुरू करवाया गया था, जिसका कार्य समाप्ति का लक्ष्य अगस्त, 2017 रखा गया था। विभिन्न कारणों से कार्य पूरा नहीं हो पाया था। 2018 मे निर्माण के दोरान, मुख्य पुल के तीन सस्पेंडर टूट गए थे। जिससे निर्माणाधीन पुल विवादो मे घिर गया था।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.