UTTARAKHAND

प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल बनीं गढ़वाल विश्वविद्यालय की स्थायी कुलपति

दिल्ली में ही विश्वविद्यालय कार्य परिषद के सदस्यों के सम्मुख किया स्थायी कुलपति पद का कार्यभार ग्रहण

पिछले करीब डेढ़ वर्ष से बतौर प्रभारी कुलपति का संभाल रही थीं कार्यभार

श्रीनगर गढ़वाल: राजनीति विज्ञान की वरिष्ठ प्रोफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थायी कुलपति नियुक्त हुई हैं। राष्ट्रपति ने पांच साल के लिए उन्हें कुलपति पद पर स्थायी रूप से नियुक्त किया है। पिछले करीब डेढ़ वर्ष से बतौर प्रभारी कुलपति का कार्यभार संभाल रही थीं।

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रलय से इस संबंध में लिखित जानकारी मिलने पर गुरुवार को प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने दिल्ली में ही विश्वविद्यालय कार्य परिषद के सदस्यों के सम्मुख स्थायी कुलपति पद का भी कार्यभार ग्रहण कर लिया। विश्वविद्यालय ईसी की बैठक गुरुवार को दिल्ली में एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी के सभागार में हुई, जहां उन्हें स्थायी कुलपति बनाए जाने की जानकारी मिली। नियुक्ति की तिथि से ही उनके पांच साल का कार्यकाल शुरू होगा।प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल राजनीति विज्ञान क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जानी मानी विशेषज्ञ हैं।

जार्ज मैसन यूनिवर्सिटी वर्जीनिया अमेरिका की वह पिछले कई सालों से विशेष फैलो हैं। राजनीति विज्ञान के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए उच्च स्तरीय शोध व उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों को लेकर यूजीसी ने वर्ष 2007 में गढ़वाल विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग को स्पेशल असिस्टेंट प्रोग्राम सेप स्वीकृत किया था, जो विश्वविद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि थी। प्रो.अन्नपूर्णा नौटियाल ने अप्रैल 1990 में गढ़वाल विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में बतौर रीडर कार्यभार ग्रहण किया था।

Related Articles

Back to top button
Translate »