प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे उत्तराखण्ड के धाम
- मोदी का 18 को केदारनाथ और 19 को बदरीनाथ का दौरा
- केदारनाथ में दर्शन के बाद 18 मई को बदरीनाथ में है रात्रि विश्राम
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड के केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के दर्शनों के लिए आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी 18 मई को केदारनाथ में बाबा केदार के दर्शन करने के बाद रात्रि विश्राम के लिए बदरीनाथ धाम जाएंगे। 19 मई को पीएम प्रातः बदरीनाथ में भगवान बदरी विशाल के श्रृंगार दर्शन कर सुबह की पूजा में रहेंगे। प्रधानमंत्री के दो दिन के कार्यक्रम को देखते हुए सूबे का शासन-प्रशासन सक्रिय हो गया है और दोनों धाम पर उनके लिए तमाम व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड राज्य से जहां विशेष लगाव वहीं केदारनाथधाम के प्रति तो उनकी अगाध श्रद्धा और आस्था है। एक दौर में नमो ने केदारनाथ के नजदीक ही गरुड़चट्टी में साधना की थी। प्रधानमंत्री बनने के बाद भी वह अक्सर केदारनाथ आते रहे हैं। पिछली बार केदारनाथ धाम के कपाट खुलने व बंद होने के अवसर पर भी मोदी यहां मौजूद रहे थे। हालांकि इस बार लोक सभा चुनाव में व्यस्त रहने के कारण मोदी केदारनाथ कपाट खुलने के समय नहीं आ पाए थे।
लोक सभा चुनाव अंतिम चरण में होने के साथ ही उनका उत्तराखंड यात्रा पर आने का कार्यक्रम फाइनल हो गया है। पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए एसपीजी ने केदारनाथ में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम व एसपी ने एसपीजी की टीम के साथ केदारनाथ मंदिर परिसर, वीआइपी हेलीपैड, हेलीपैड से केदारनाथ मंदिर तक के पैदल मार्ग और मंदिर के ठीक सामने वाले पैदल मार्ग की सुरक्षा को लेकर व्यवस्थाओं पर चर्चा की। इस दौरान एसपीजी के अधिकारियों ने मंदिर परिसर में अधिकारियों की बैठक भी ली। बताया जा रहा कि प्रधानमंत्री केदारनाथ में रुद्रमहाभिषेक पूजा कर बाबा केदार से दोबारा पीएम बनने का आशीर्वाद लेंगे। वह केदारनाथ में शाम की आरती में भी शामिल हो सकते हैं।
वहीं दूसरी तरफ केदारनाथ के बाद 18 की सायं प्रधानमंत्री के बदरीधाम पहुँचने और 19 को बदीनाथ के कार्यक्रम को देखते हुए एसजीपी की टीम बदरीनाथ धाम पहुंच चुकी है। पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान भी बदरीनाथ में डेरा डाले हैं। उन्होंने बताया कि बदरीनाथ में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर अधिकारियों की बैठक भी होनी है।