Uttarakhand

प्रधानमंत्री खुद भी रख रहे हैं विकास योजनाओं पर नज़र

पीएम को प्रो-एक्टिव गवर्नेंस एंड टाइमली इंप्लीमेंटेशन की प्रगति से अवगत कराया

देहरादून । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रगति (प्रो-एक्टिव गवर्नेंस एंड टाइमली इंप्लीमेंटेशन) की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव एस.रामास्वामी ने हरिद्वार-देहरादून मार्ग के फोर लेनिंग, अमृत, इंद्रधनुष और स्वच्छता कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।

हरिद्वार-देहरादून मार्ग के चार लेन बनाये जाने के बारे में मुख्य सचिव ने बताया कि 16 दिसम्बर, 2016 को एचटी लाइन की शिफ्टिंग का कार्य हो गया था। नवम्बर, 2016 को आरबीएम (रीवर बेड मैटेरियल) आदि की अनुमति दे दी गई थी। 31 मार्च 2018 तक फोर लेनिंग का कार्य पूर्ण हो जायेगा।

अमृत (अटल मिशन फॉर रिजुवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफार्मेशन) की प्रगति के बारे में मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री को बताया कि मिशन की कार्ययोजना बना ली गई है। इस तरह से उत्तराखंड 68 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर देश में नौवें स्थान पर है। गौरतलब है कि स्वच्छ पेयजल मिशन के लिए 2017-2022 तक की कार्ययोजना बनाई गयी है। मिशन शहरों की क्रेडिट रेटिंग के लिए निविदा जारी कर दी गई है। सभी मिशन शहरों में पम्प रिप्लेसमेंट के लिए ऊर्जा ऑडिट का कार्य मई के अंत तक हो जायेगा। स्ट्रीट लाइट के ईएसएल (एनर्जी सेविंग लाइट) के लिए एग्रीमेंट हो गया है।

मुख्य सचिव ने मिशन इंद्रधनुष के बारे में बताया कि 8000 परिवारों के 12740 बच्चों का मिशन के अंतर्गत टीकाकरण किया गया है। यह टीकाकरण नियमित होने वाले टीकाकरण अभियान से अलग है। वीडिया कांफ्रेंसिंग के दौरान अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश, सचिव लोनिवि अरविंद सिंह ह्यांकी, अपर सचिव स्वास्थ्य नितिन भदौरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »