POLITICS
महानगर अध्यक्ष विनय गोयल के वीडियो ने भाजपा का चरित्र व चेहरा उजागर कियाः गरिमा
- दलित वर्ग के प्रति भी उनकी छोटी सोच का हुआ पर्दाफाश
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून । सोशल मीडिया में वायरल हो रहे भाजपा के महानगर अध्यक्ष विनय गोयल के वीडियो जो उन्हीं की कार्यकर्ता द्वारा लिए गए हैं, उन पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। दसौनी ने कहा कि इन दोनों ही वीडियो से भाजपा का असली चाल चरित्र और चेहरा उजागर हो गया है।
एक वीडियो में जहां विनय गोयल खुद भी मी-टू में संलिप्त होने की बात कहते हैं और प्रचारकों की शारीरिक जरूरतों का हवाला दे रहे हैं जिससे भाजपा के नेताओं की महिलाओं के प्रति मानसिकता उजागर होती है वहीं दूसरी वीडियो से यह साफ जाहिर होता है कि भाजपा का दलित प्रेम केवल सियासी ड्रामा भर है- दिखावा है और कुछ नहीं।
उन्होंने कहा सुचिता का दम भरने वाली भाजपा को दागी अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को टिकट देने से कोई गुरेज नहीं है वह तो सिर्फ सत्ता की भूखी है यह वीडियो इस बात का सबूत है। इस वीडियो में एक समुदाय या जाति विशेष के लोगों पर एक बहुत बड़ा लांछन की अनुसूचित जाति के लोग गलत धंधे में संलिप्त रहते हैं, वे शराब और सट्टे का धंधा करते हैं। ऐसा आरोप महानगर अध्यक्ष द्वारा लगाया गया है जो कि ना काबिले बर्दाश्त है।
वीडियो में वह इस बात की जानकारी भी दे रहे हैं कि भाजपा ने किस तरह के दागदार लोगों को हाल ही में हुए नगर निकाय के चुनाव में टिकट देने का काम किया इससे एक बात तो साफ हो गई है कि पिछले साल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का देहरादून में स्थित वाल्मीकि बस्ती में दलित परिवार के आवास पर भोजन ग्रहण करना ढकोसला मात्र था। महिलाओं का भाजपा में कितना सम्मान है इसकी पोल तो महामंत्री संगठन संजय कुमार पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों और वायरल हो रहे ऑडियो वीडियो से हो ही चुका है।अब दलित वर्ग के प्रति भी उनकी छोटी सोच से पर्दाफाश हो गया है।
दसौनी ने भाजपा की महिलाओं एवं कार्यकर्ताओं से निवेदन किया है कि वे अपने दल के कुत्सित मानसिकता के लोगों का प्रतिकार करें कर विरोध करें व अनुसूचित जाति के लोगों से अपील की है कि अब जबकि भाजपा के नेतृत्व की दलित वर्ग के प्रति क्या सोच है यह उजागर हो ही गया है तो दलित वर्ग उनकी भ्रामक बातों में ना आकर अपने ऊपर लगे हुए इन आरोपों का खुलकर विरोध करें।