DEHRADUN

बतौर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दो द‌िन देहरादून में रहेंगे

देहरादून : बतौर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के देवभूमि में आखिरी दौरे के मद्देनजर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। उनके रात्रि विश्राम के लिए प्रेसीडेंट एस्टेट आशियाना को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने बुधवार को संबंधित विभागों के अफसरों की बैठक लेकर समय पर तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।

राष्ट्रपति के प्रस्तावित दून दौरे के मद्देनजर आशियाना का रंगरोगन किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी अफसरों की निगरानी में साफ-सफाई और पुताई का काम जारी है। सूत्रों की मानें तो राष्ट्रपति भवन से अफसरों की टीम एक-दो दिन में दून पहुंचने वाली है।जिला प्रशासन के  स्तर पर भी तैयारियां तेज हो गई हैं। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अरविंद पांडे ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में पीडब्ल्यूडी, बिजली, वन, स्वास्थ्य, समेत तमाम विभागों के अफसरों के साथ बैठक की।

उन्होंने कहा कि 10 जुलाई से पहले तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया जाए। यूपीसीएल के अफसरों को निर्देश दिया कि आशियाना में 24 घंटे बिजली की व्यवस्था हो। स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सा विशेषज्ञों की विशेष टीम गठित करने को कहा। बैठक में मजिस्ट्रेट सीएस मर्तोलिया, सीएमओ डॉ. तारा चंद, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी एएस भंडारी, एआरटीओ अरविंद पांडेय, संस्कृति विभाग की ओर से बलराज नेगी सहित सेना के अफसर उपस्थित थे।

 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »