PITHORAGARH
पिथौरागढ़ विस उपचुनाव में फीका रहा मतदान, कुल 47.48 फीसद हुआ मतदान
हार-जीत का 28 नवंबर को होगा फैसला
पिछली बार की तुलना में 17.11 फीसदी कम पड़े वोट
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देवदार बूथ पर नहीं पड़ा एक भी वोट
क्षेत्र के देवदार बूथ पर एक भी वोट नहीं पड़ा। इस बूथ पर 461 मतदाता थे।
ग्रामीण गांव में सड़क, पानी और संचार की सुविधाओं को लेकर आक्रोशित थे।
इनका कहना था कि लंबे समय से वह जनप्रतिनिधियों व अफसरों के चक्कर काटते आ रहे हैं, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है।