CRIMEUttarakhandUTTARAKHAND

पुलिस ने किया फर्जी इनकम टैक्स रेड का खुलासा, गिरोह का सरगना सहित दो गिरफ्तार

Police unearthed fake income tax raid, arrested two including gang leader

रुड़की।8 फरवरी को रुड़की क्षेत्र में घटी घटना तमाम समाचार पत्रों एवं आमजन के बीच चर्चा का विषय बनी थी कि फर्जी इनकम टैक्स रेड टीम ने व्यापारी एवं परिवार जन को कार्यवाही का भय दिखाकर उनसे 20 लाख रुपए की रकम ठग ली। उक्त सन्दर्भ में व्यापारी सुधीर कुमार जैन निवासी सुनहरा रोड गंगनहर द्वारा 11 फरवरी को कोतवाली गंगनहर में दी गई शिकायत के आधार पर 5/6 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मु.अ.सं. 104/2023 धारा 452/420 I.P.C. दर्ज किया गया।
सुर्खियां बटोर रही घटना के खुलासे की कोशिशों में जुटी पुलिस टीम ने घटनास्थल एवं आसपास के तमाम C.C.T.V. कैमरा फुटेज चैक करने के साथ साथ मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।

बड़ी ख़बर: देहरादून में कई दारोगा इधर से उधर

विवेचनात्मक कार्यवाही एवं तथ्य संकलन के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने मुकदमे से संबंधित दो अभियुक्तों को नहर पटरी क्षेत्र से दबोचने में कामयाबी हासिल की। दबोचे गए अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लक्जरी कार टाटा ग्लान्जा, ढ़ाई लाख नगदी, ठगी के पैसों से खरीदा गया 01 लाख कीमती एप्पल मोबाइल, इनकम टेक्स डिपार्टमेंट के फर्जी दस्तावेज एवं मोहर बरामद हुई। गिरोह से जुड़े अन्य अभियुक्तों की तलाश के साथ-साथ ठगी गई रकम वापस लाने के लिए टीम प्रयास कर रही है।

देहरादून: इस दिन होगी धामी कैबिनेट राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक

नाम पता अभियुक्त-
(1) सलमान उर्फ समर पुत्र गुलफाम निवासी ग्राम खुड्डा नगला थाना छपार मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
(2) धीरज पुत्र दिनेश कुमार निवासी 415 इंद्रप्रस्थ योजना लोनी रोड गाजियाबाद थाना लोनी उ0प्र0

बरामद माल-
(1) 250000 (दो लाख पचास हजार रुपये
(2) एक एप्पल फोन रंग काला
(3) एक वाहन GLANZA रंग सिल्वर रजिस्ट्रेशन संख्या HR- 87J-6966
(4) एक स्टांप रबड़ मोहर
(5) एक फाइल संबंधित इनकम टैक्स जाली दस्तावेज

पुलिस टीम –
(1) SHO गंगनहर ऐश्वर्य पाल
(2) SSI रनजीत सिह खनेडा, (3) SI नवीन कुमार, (4) SI विक्रम बिष्ट
(5) HC इसरार अली, (6) C. सुरेंद्र चौहान, (7) C. विनोद सिंह बर्तवाल

टीम C.I.U. रुड़की-
(1) SI मनोहर भंडारी (प्रभारी)
(2) ASI एहसान अली, (3) HC सुरेश रमोला, (4) HC कपिल देव
(5) C. महिपाल तोमर, (6) C. रविंद्र खत्री

Related Articles

Back to top button
Translate »