DEHRADUNUTTARAKHANDUttarakhand
Mdda के नए vc ने दूनवासियों को दी बड़ी सौगात

Mdda’s new vc gave a big gift to the people of Paddun
देहरादून। mdda के नए vc बंशीधर तिवारी ने आज पदभार संभालने के साथ ही शहर हित मे बड़े फैसले लिए हैं। आमजन की परेशानी को देखते हुए अब हर सप्ताह सेक्टर वार शमन कैम्प आयोजित किये जायेंगे। इससे उन लोगों को बड़ी राहत मिलेगी जिनके वाद mdda में पेंडिंग हैं।
देहरादून: डीजी हैल्थ भी नहीं सुलझा पाए गोल्डन कार्ड की विसंगतियां
वहीं नक्शो को पास करने में और भी तेजी लाई जाएगी। इसके अलावा architects के साथ बैठक कर तमाम कमियों को दूर करने हेतु भी जल्द बैठक होगी। infra के काम मे भी तेजी लाई जाएगी।