Breaking: Transfer of 4 SDMs including Doiwala SDM Yukta Mishra
डोईवाला एसडीएम युक्ता मिश्रा सहित 4 एसडीएम का ट्रांसफर किया गया है। जिला अधिकारी की ओर से इसका आदेश आज जारी कर दिया गया है।
देहरादून: डीजी हैल्थ भी नहीं सुलझा पाए गोल्डन कार्ड की विसंगतियां
डोईवाला एसडीएम युक्ता मिश्रा को डोईवाला से चकराता मे नवीन तैनाती, साथ ही एसडीएम नंदन कुमार को ऋषिकेश से मसूरी में नवीन तैनाती, एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी को मसूरी से डोईवाला नवीन तैनाती, और एसडीएम सौरभ असवाल को चकराता से ऋषिकेश में नवीन तैनाती दी गई।