केदारनाथ पैदल मार्ग पर यहां फटा बादल, टेंटों में फंसे लोगों का रेस्क्यू
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ पैदल मार्ग पर बड़ी लिंचलोली के पास बीते देर रात बादल फटने की घटना सामने आई है. बादल फटने से टेंटों में सो रहे करीब छह लोग फंस गए. जिनमें से पांच लोगों को निकाल लिया गया है, जबकि एक व्यक्ति अभी भी फंसा हुआ है. जिसका रेस्क्यू किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर छानी कैंप में तीन दुकानों को नुकसान पहुंचा है. पैदल मार्ग पूर्ण तह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं.जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.गौर हो कि बीते देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मंदाकिनी और अलकनंदा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. रुद्रप्रयाग में बेलनी पुल के पास हनुमान मंदिर भी अलकनंदा नदी के जलस्तर बढ़ने से डूब चुका है.
केदारनाथ पैदल रास्ते पर बड़ी लिंचलोली के पास बीते देर रात बादल फटने से टेंटों में सो रहे करीब छह लोग फंस गए. जिनमें से पांच लोगों को निकाल लिया गया है. वहीं भारी बारिश से जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
वहीं रुक-रुक कर हो रही बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट रही है. भारी बारिश से कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं. वहीं रुद्रप्रयाग छानी कैंप में भारी बारिश से तीन दुकानों को नुकसान पहुंचा है. पैदल मार्ग पूर्ण तह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. मंदाकिनी और अलकनंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.