NATIONAL

प्रधानमंत्री का पहला फैसलाः पीएम स्कॉलरशिप राशि बढ़ी

  • शहीद पुलिसकर्मियों के बच्चों को मिलेगा लाभ

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

नयी दिल्ली : दूसरी बार प्रधानमंत्री का पद संभालते ही नरेंद्र मोदी ने बीते दिन शपथ लेने वाले मंत्रियों के विभागों के आवंटन के बाद पहली मंत्रिमंडल की बैठक से ही बड़े फैसले लेने की शुरुआत करते हुए राष्ट्रीय रक्षा कोष के तहत ‘प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना’ में धनराशि को बढ़ाने के बड़े परिवर्तन को अनुमति दी है ।

मोदी कैबिनेट ने इस कार्यकाल की पहली बैठक में पहला बड़ा फैसला लेते हुए राष्ट्रीय रक्षा कोष के तहत ‘प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना’ में बड़े परिवर्तन को अनुमति दी है। इसके तहत शहीद पुलिस कर्मियों के बेटे को मिलने वाली राशि को 2000 रुपये से बढ़ा कर 2500 रुपये प्रति महीना कर दिया गया है। वहीं, बेटियों को मिलने वाली राशि को 2250 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये प्रति महीना कर दिया गया है।

वहीं इस फैसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट भी किया है। ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘हमारी सरकार का पहला फैसला भारत की रक्षा करने वालों को समर्पित है! इसके तहत राष्ट्रीय रक्षा कोष के तहत प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में बदलाव को अनुमति देते हुए आतंकी, माओवादी हमलों में शहीद पुलिस जवानों के बच्चों की छात्रवृत्ति राशि बढ़ाने का फैसला लिया गया है।’

Related Articles

Back to top button
Translate »