Uttar Pradesh

पीएम नरेन्द्र मोदी का आज यूपी दौरा, लखनऊ के बाद जाएंगे कानपुर देहात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री राजधानी लखनऊ के साथ ही कानपुर देहात का दौरा करेंगे। वह लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यूपी इंवेस्टर्स समिट 3.0 की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होने के बाद दिन में कानपुर देहात रवाना होंगे। कानपुर देहात में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के गांव परौंख में उनका जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है।
रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करीब 18 दिन बाद फिर लखनऊ आएंगे। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद प्रधानमंत्री दिन में करीब 11 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यूपी इन्वेस्टर्स समिट के 3.0 बजे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर लगभग 1:45 बजे प्रधानमंत्री कानपुर के परौंख गांव पहुंचेंगे, जहां राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के साथ पथरी माता मंदिर के दर्शन करेंगे।
सके बाद दोपहर करीब दो बजे वे डॉ. बी आर अंबेडकर भवन जाएंगे, जिसके बाद दोपहर 2:15 बजे मिलन केंद्र का दौरा करेंगे। मिलन केन्द्र राष्ट्रपति का पैतृक घर है, जिसे सार्वजनिक उपयोग के लिए दान कर दिया गया था और सामुदायिक केन्द्र (मिलान केन्द्र) में परिवर्तित कर दिया गया था। प्रधानमंत्री इसके बाद दोपहर दो बजे के बाद परौंख गांव में एक सार्वजनिक समारोह में शामिल होंगे। यहां पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

Related Articles

Back to top button
Translate »