उत्तराखंड राज्य को पीएम मोदी संवारेंगेः अमित शाह
देहरादून । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने देहरादून के जोगीवाला स्थित कैलाश अस्पताल का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने यहां एक जनसभा को भी संबोधित किया। जनसभा में अमित शाह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड की स्थापना की थी और अब पीएम नरेंद्र मोदी राज्य का विकास करेंगे।
उन्होंने कहा कि जनता को राहत देने के लिए दवाओं के दाम कम किए हैं। कई एम्स खोले। उन्होंने कहा कि अस्पताल और दवाओं की ज़रूरत तब बढ़ती है जब कोई बीमार पड़े। आदमी बीमार ही न पड़े इसके लिए प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने योग को अंतरराष्ट्रीय मंच पर रखा है।
पीएम मोदी भारत के योग को संयुक्त राष्ट्र तक ले गए। आज 170 देश योग दिवस मना रहे हैं। उन्होंने कहा उत्तराखंड विधान सभा चुनाव नजदीक हैं। मैं आरोप-प्रत्यारोप नहीं करुंगा। राज्य गठन में बीजेपी का रोल रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने यह सोचे बिना कि किसकी सरकार बनेगी राज्य का गठन किया। लेकिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड काघ् विकास उल्घ्टा कर दिया। इस राज्य को वाजपेयी ने बनाया है और पीएम मोदी इसे संवारेंगे। बेहतर सरकार होने के बाद ही देवभूमि उत्तराखंड का विकास होगा। राज्य का विकास ऐसा कि अध्यात्मिक ऊंचाई भी कम न हो और विकास भी होता रहे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को देहरादून में रहे। करीब दो बजे वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे जहां भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। यहां उन्होंने जोगीवाला स्थित कैलाश अस्पताल का लोकार्पण किया। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर अमित शाह का स्वागत केंद्रीय मंत्री उमा भारती, जेपी नड्डा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट, घ्भाजपा नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत, महेश शर्मा आदि नेताओं ने किया।